टिहरी झील का नज़ारा लेना होगा और आसान,सड़क किनारे बनेंगे व्यू प्वाइंट
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan
टिहरी झील को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बताया है कि टिहरी झील को दूर से देखने के लिए सड़क के आसपास उपयुक्त स्थान पर व्यू प्वाइंट बनाए जाएंगे। झील के चारों ओर परस्पर तरीके से रिंग रोड का निर्माण होगा। सचिवालय में मुख्य सचिव ने टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड बनाए संबंध में लोक निर्माण व पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। रिंग रोड निर्माण के पहले चरण में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र में सड़क का कार्य होगा। उन्होंने पूरे क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के आदेश दिए हैं। टिहरी और देहरादून टनल के माध्यम से जुड़ जाएंगे, जिससे दिल्ली से टिहरी मात्र साढ़े तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को पर्यटन के लिए विकिसत करके आर्थिकी को और मजबूत किया जाएगा। इस मौके पर सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत, विनीत कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।