होली पर ग्रहों का दुलर्भ संयोग, मीन राशि में त्रिग्रही योग
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
ज्योतिष गणना के हिसाब से इस बार रंगों के पर्व होली पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग बना है। मीन राशि में त्रिग्रही योग बनने से सभी राशि वालों के लिए होली विशेष शुभ फल प्रदान करने वाली रहेगी। हिंदू पंचांग के अनुसार होली का त्यौहार फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस बार होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा तथा 14 मार्च दिन शुक्रवार को रंगों का पर्व होली उत्सव मनाया जाएगा। 13 मार्च को पूर्णिमा तिथि प्रातः 10:35 से प्रारंभ हो जाएगी जो अगले दिन प्रातः 12:24 तक रहेगी।
ज्योतिष और वास्तुविद राहुल अग्रवाल ने बताया कि पूर्णिमा तिथि उदय तिथि में 14 मार्च को दोपहर 12:24 तक रहेगी लेकिन शास्त्रीय मत के अनुसार पूर्णिमा तिथि का मान तीन पहर से कम होने पर पहले दिन का मान निकालकर होलिका दहन करना चाहिए। इसीलिए इस वर्ष होलिका दहन 13 मार्च को रात्रि 11:29 के बाद भद्रा समाप्ति के पश्चात श्रेष्ठ रहेगा। 13 मार्च को प्रातः पूर्णिमा तिथि प्रारंभ होते ही 10:35 से भद्रा का साया भी प्रारंभ हो जाएगा जो रात्रि 11:29 तक रहेगी.
शास्त्रीय मान्यता के अनुसार भद्रा काल में होली का दहन नहीं करना चाहिए। होली के दिन 13 मार्च को भद्रा प्रात 10:35 से प्रारंभ हो जाएगी, इसीलिए प्रयास करें जो होलिका का पूजन माताएं बहनें प्रातः 10:35 से पूर्व करने का प्रयास करें। होलिका दहन के दिन शाम के समय हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इस दिन शाम के समय यथासंभव श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। जिस स्थान पर होलिका दहन हो रहा हो वहां सुंदर रंगोली बनाएं और उसमें लाल पीला हरा नीला रंग जरूर मिलायें।
