बेकाबू कार ने मजदूरों को रौंदा, चार की मौत, कई घायल
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
देहरादून के राजपुर और साईं मंदिर के बीच बुधवार रात अपने ठिकाने की ओर जा रहे मजदूरों को बेकाबू मर्सिडीज कार ने फुटपाथ पर चढ़कर उन्हें रौंद दिया। चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना बड़ा हादसा करने के बाद भी मर्सिडीज के ड्राइवर ने कार को नहीं रोका। इसके बाद उसने इस दुर्घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर खड़े स्कूटर को भी जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटर पर बैठे दो युवक घायल हो गए। इसके बाद चालक मर्सिडीज को वहां से भगा ले गया। पता चला है कि कार चंडीगढ़ नंबर की है। देहरादून पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसे ट्रेस करने में लगी है।
मर्सिडीज कार हादसे में मारे गए चारों लोगों की शिनाख्त हो गई है। इनमें चारों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। हादसे में मारे गए लोगों के नाम मंशाराम पुत्र रामबहादुर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबा बाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष, रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबा बाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष, बलकरण पुत्र नौमीलाल, निवासी जगजीतपुर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष व दुर्गेश, निवासी गोरिया रुदौली, जिला फैजाबाद, उत्तर प्रदेश बताए गए है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोग शिवम नाम के ठेकेदार के साथ मजदूरी और मिस्त्री का काम करते थे।बुधवार रात साइट से काम खत्म करके ये लोग अपने डेरे पर लौट रहे थे, तभी रेज रफ्तार मर्सिडीज ने इनकी जान ले ली। ये मजदूर देहरादून के कांठ बंगला बस्ती में रह रहे थे।
हादसे में जो दो लोग घायल हुए हैं उनमें एक उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला है। दूसरा घायल व्यक्ति बिहार का मूल निवासी है। हादसे में घायलों के नाम धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तर प्रदेश. हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून, मो शाकिब पुत्र मो जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपट्टी, जिला सीतामढ़ी, बिहार. हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट साईं मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून शामिल हैं।
जिस कार से ये भीषण हादसा हुआ वो काले रंग की मर्सिडीज थी। उस पर चंडीगढ़ का नंबर था। साईं मंदिर के नजदीक अचानक कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़ी और मजदूरों को रौंद दिया। इसके बाद भी कार नहीं रुकी और थोड़ा आगे स्कूटर पर बैठे दो लोगों को भी टक्कर मारी और तेज रफ्तार से निकल गई।
