प्रदेश के जंगलों में मिले चीन व सिक्किम के पक्षी,कैसे हुई पहचान ?
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
कोटद्वार :प्रदेश के कालागढ़ के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वन प्रभाग में पक्षियों की प्रजाति की गणना व सर्वे का काम पूरा हो चुका है। दो दिवसीय भ्रमण के बाद केटीआर की टीमें कोटद्वार लौटीं। टीम में शामिल विशेषज्ञों ने जानकारी दी है कि इस बार चीन व सिक्किम के प्रवासी पक्षी ज्यादा देखे गए हैं। इस सर्वे में कई दुर्लभ पक्षियों के साथ ही विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके पक्षियों की सूची बनाते हुए उनकी गतिविधियों का आंकलन किया गया है। केटीआर के डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया है कि 20 से 21 जनवरी तक चले दो दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण का समापन रामनगर वन विश्राम भवन में हुआ है। सर्वेक्षण में कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तराखंड के पक्षी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया है।