सोशल मीडिया पर तंबाकू व्यापार का भ्रामक प्रचार करने वाले पर मुकदमा
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi/ Deshraj Sharma
सोशल मीडिया पर तंबाकू व्यापार का भ्रामक प्रचार करने और उत्तराखंड शासन का फर्जी लेटर हैड इस्तेमाल करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना सिडकुल में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। N.T.C.P. हरिद्वार के नोडल ऑफिसर द्वारा एसएसपी हरिद्वार से इस पूरे मामले की शिकायत की गई थी।
प्राप्त शिकायत का कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने संज्ञान लेकर थाना सिड़कुल में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। उत्तराखण्ड शासन के लेटर हेड के प्रयोग एवं सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार का आरोप लगाया गया है। 336(3) BNS के तहत दर्ज किए गए मुकदमें में अब पुलिस जांच में जुटी है। एनटीसीपी हरिद्वार के नोडल ऑफिसर सुनील राना द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ “उत्तराखण्ड शासन के लेटर हेड को इस्तेमाल कर तम्बाकू उत्पाद को आधिकारिक तौर पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा विक्रय की भ्रामक पत्रावली सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने” के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को शिकायती प्रार्थनापत्र दिया गया।
उक्त शिकायती प्रार्थनापत्र का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर थाना सिड़कुल पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 336(3) BNS के तहत मुकदमा अपराध संख्या 35/2025 दर्ज किया गया है। उत्तराखण्ड शासन के लेटर हेड के इस्तेमाल से जुड़े इस गंभीर मसले में ठोस एवं सख्त कार्यवाही हेतु कप्तान द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर थाना सिड़कुल पुलिस अब गहराई से मामले की तहकीकात एवं अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
