20 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल, गांगुली का बदला लेगी रोहित की सेना
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan/ Vineet Dhiman
खेल समाचार । भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर से विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को यह मुकाबला खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद विश्व कप का फाइनल होगा। पिछली बार टीम इंडिया 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग में हार गई थी। रोहित शर्मा की सेना इस बार उस हार का बदला लेने उतरेगी।
भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार (15 नवंबर) को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था। वह 12 साल बाद फाइनल में पहुंची है। पिछली बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (16 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2003 विश्व कप में जब चैंपियन बनी थी तब उसने सभी 11 मैच जीते थे। कंगारू टीम ने फाइनल में भारत को हराने से पहले उसे ग्रुप राउंड में भी हराया था। तब भारतीय टीम ने कुल आठ मैच जीते थे। अब 2023 विश्व कप की बात करें तो भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है और उसकी नजर 11वीं जीत हासिल कर खिताब जीतने पर है। भारत ने ग्रुप राउंड में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और अब फाइनल में भी उसे शिकस्त देने का अवसर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में कुल आठ मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची है और वह अगर अहमदाबाद में हारती है तो आठ जीत के साथ ही सफर का समापन करेगी।