Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • (देहरादून)नहीं भरे गए सड़कों के गड्ढे, दो अधिकारी निलंबित ।

(देहरादून)नहीं भरे गए सड़कों के गड्ढे, दो अधिकारी निलंबित ।

Listen to this article

Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhanVineet Dhiman

देहरादून – देहरादून से बड़ी खबर आ रही है यहां सरकार ने सड़कों की स्थिति में लापरवाही पर हल्द्वानी व ऋषिकेश के दो अधिकारी को निलंबित कर दिया है सरकार की इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

सरकार ने लोनिवि के दो अधिशासी अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। सचिव लोनिवि पंकज पांडे ने गुरुवार को निलंबन आदेश जारी किए।

विजय कुमार, अधिशासी अभियंता (ईई)राजमार्ग खंड हल्द्वानी को भवाली क्षेत्र की सड़कों की स्थिति को सही न रख पाने के मामले में निलंबित किया गया। उन पर भवाली में सितंबर में हाईकोर्ट के तत्वावधान में उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी (उजाला) भवाली के आयोजित कार्यक्रम के दौरान सड़कों की स्थिति सही न रखने का भी आरोप रहा। न ही शासन स्तर की बैठकों में शामिल हुए। ईई अस्थाई खंड ऋषिकेश धीरेंद्र कुमार को जोगीवाला लाडपुर रायपुर रोड सहस्त्रत्त्धारा क्रासिंग से होते हुए खैरी मानसिंह के पास सड़क चौड़ीकरण, सौंदर्यकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required