Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • वार्ड नंबर 34 के पार्षद नेपाल सिंह द्वारा डेंगू से बचाव के लिए अपने वार्ड मे नगर-निगम के सहयोग से दवाई का कराया छिड़काव।

वार्ड नंबर 34 के पार्षद नेपाल सिंह द्वारा डेंगू से बचाव के लिए अपने वार्ड मे नगर-निगम के सहयोग से दवाई का कराया छिड़काव।

Listen to this article

डेंगू का प्रकोप लगातार बढ रहा है इसी को देखते हुए पार्षद नेपाल सिंह अपने वार्ड व आसपास के क्षेत्र मे लगातार छिड़काव करा रहे है। घर घर जाकर लोगो को जागरूक कर रहे है कि कही पर अनावश्यक जल भराव न हो। गमलो कूलर खाली टायरो की नियमित सफाई का सभी ध्यान रखे शरीर को ढककर रखे। इसी क्रम मे पाईन क्रेस्ट चिल्ड्रेन एकेडमी व आसपास के सभी स्कूलो के आसपास छिड़काव कराया।नगर-निगम सुपरवाइजर प्रमोद कुमार ने बढ़चढ़कर सहयोग किया

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required