जहर के कारोबार से जुड़े और दो चहेरे आए सामने, एल्विश यादव के दो और दोस्त
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मशहूर युट्यूबर एलवीश यादव के बाद अब जैसे जैसे उनसे पूछताछ होती जा रही है पार्टी साफ़ खुल रहीं हैं इसी कड़ी में अब बीते दिन बुधवार को एलवीश के दो सहयोगियों को कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार विनय यादव एल्विश का करीबी दोस्त और ईश्वर बैंक्वेट हाल व टेंट हाउस का संचालक है। इन दोनों के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य उन धाराओं में कार्रवाई शुरू हो गई है। बीते दिन बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश की गिरफ्तारी हुई जिसके बाद पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रकरण के ऑडियो, वीडियो, सीडीआर की जांच में ईश्वर और विनय यादव का नाम सामने आया था। पुलिस ने बीते मंगलवार को दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया। रात को हुई लंबी पूछताछ के बाद तथ्यों के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी कर ली गई। पुलिस के अनुसार, विनय यादव एल्विश के साथ रहता था। वहीं ईश्वर संपेरे राहुल के संपर्क में रहता था। राहुल ही बुकिंग पर सांप और जहर के साथ संपेरों की टोली लेकर पहुंचता था। विनय और ईश्वर की आपस में दोस्ती थी।टेंट हाउस का काम करने वाले ईश्वर को कई ठिकानों की जानकारी थी। वहीं एल्विश यादव विनय का इस्तेमाल इन सारी पार्टियों के लिए करता था। पुलिस के सवालों में ऐसे डर गए दोनों कि संपेरे राहुल से कनेक्शन के बारे में पूछे जाने पर ईश्वर परेशान हो गया। राहुल को नहीं जानने की बात कही। कॉल डिटेल रिकॉर्ड दिखाने पर दोनों फंस गए। देर रात तक सवाल पर सवाल किए जाने के बाद जब दोनों आरोपी फंस गए। तब दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
