मंदिर में हुई चोरी का चंद घंटों में किया खुलासा, दो गिरफ्तार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi/ Deshraj Sharma
थाना पथरी पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी का चंद घंटों में खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक पथरी थाने में श्रीमती गीता मिश्रा पत्नी जमुना प्रसाद मिश्रा निवासी ऋषिकेश ने मन्दिर का ताला तोड़कर मन्दिर से दानपात्र व अन्य सामान चोरी करने के संबंध में तहरीर देकर बीते रोज अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास के लोगों से पूछताछ की व सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। पुलिस ने आज मुखबिर की सूवना पर ग्राम अम्बुवाला से दो आरोपितों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने मन्दिर में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। पुलिस ने दोनों व्की निशानदेही पर चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते मनीष बिष्ट निवासी ग्राम साडेपानी पो.धनगढी थाना सुक्खड जिला कईलाली नेपाल व अनिकेत निवासी महमूदपुर, रामपुर बिहार थाना नहटोर जिला बिजनौर बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
