Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • Shree ram mandir pran Pratishtha programme ke avashar par Uttarakhand me hui chhutti ki ghoshna

Shree ram mandir pran Pratishtha programme ke avashar par Uttarakhand me hui chhutti ki ghoshna

Listen to this article

देहरादून। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन केंद्र सरकार की ही भाती उत्तराखण्ड सरकार ने भी सभी राजकीय कार्यालय ,संस्थान ,औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं निगोशिएबल एक्ट 1881 के अधीन बैंक / कोषागार /उप कोषागार आधे दिन ( अपराह्न 2.30 बजे तक ) बंद रखने के आदेश जारी किये है ।
आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को पूरे देश में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों को दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की है साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां, वित्तीय संस्थान और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भी आधे दिन बंद रहेंगे। इनके कर्मचारी भी उत्सव में भाग ले सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required