पिटबुल ने महिला को किया घायल,मौत-ब्रीड को घर में पालने पर रोक की मांग
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
रुड़की : पिटबुल कुत्ते ने एक महिला पर हमला किया और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। महिला ने ऋषिकेश एम्स में दम तोड़ दिया है। रुड़की पुलिस एम्स पहुंची और शव का पोस्टमार्टम हुआ ,वहीँ पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए वैधानिक राय ले रही है।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा निवासी बुजुर्ग महिला केला देवी निवासी बीती आठ दिसंबर की दोपहर करीब 12 बजे पोस्टऑफिस वाली गली में सैर कर रहीं थीं। पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया था। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें कुत्ते से छुड़ाया गया और केला देवी गंभीर रूप से घायल हो चुकी थीं। कुत्ते ने उनके मुंह समेत शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोच डाला था।पहले महिला को रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया हगां से महिला को ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया। पिटबुल के मालिक पर केस दर्ज किया। साथ ही महिला के एम्स पहुंचकर बयान दर्ज किए गए। तभी से महिला का एम्स में ही उपचार चल रहा था।वहीँ महिला की मौत हो गई है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस नस्ल के कुत्ते के घर में पालने पर रोक लगनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सके।