भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सड़क के निर्माण कार्य का किया उद्घाटन
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth
बृहस्पतिवार को विधायक ममता राकेश ने तीन गांवों को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि इस सड़क के बनने से तीन गांव के ग्रामीणों और लोगों को फायदा मिलेगा। रुहालकी दयालपुर, खानपुर और करौंदी के लोगों की मांग पर इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। कहा कि अब किसानों के खेतों तक उनको पक्की सड़क मिल सके यह उनका प्रयास है। उस दिशा में बहुत तेजी से कार्य हो रहा है। इस मौके पर डॉ बिजेंद्र कुमार अरोड़ा, राजीव अरोड़ा, सोमवीर चौधरी, रामवीर चौधरी, महिपाल चौहान, ओमपाल सैनी, निखिल सैनी, बंटी चौधरी, मनोज चौहान, कालूराम चौधरी, बलराज आदि मौजूद रहे।
