Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • हरिद्वार 3 अक्टूबर जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

हरिद्वार 3 अक्टूबर जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

Listen to this article

हरिद्वार 3 अक्टूबर। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती राष्ट्र निर्माण के रचनात्मक कार्यक्रम के साथ मनाते हुए देश की भावी पीढ़ी को राष्ट्र के गौरव से जोड़ा और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को जागृत किया। दो दिन तक चले कार्यक्रमों में 53 स्कूलों के 750 बच्चों ने भाग लिया। कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को चार समूहों में बांटकर उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के अध्यक्ष पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि देशभक्ति के कार्यक्रमों से देश गौरवान्वित होता है और भावी पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति के भाव विकसित होते हैं।

महात्मा गांधी देश को आजाद करवाकर राष्ट्रपिता से गौरवान्वित हुए तो लाल बहादुर शास्त्री ने भारत जैसे विश्व के महत्वपूर्ण देश के प्रधानमंत्री के रूप में सरलता और सहजता की जो मिसाल कायम की भावी पीढ़ी को उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए, और जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र भारत के सभी राष्ट्रीय पर्वों को राष्ट्रीयता की भावना की मजबूती को ध्यान में रखते हुए मनाता है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की प्रेजेंटिंग ऑफिसर विजयलक्ष्मी ने जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र द्वारा संचालित एवं आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र प्रथम है और हमारी भावी पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए । अवकाश प्राप्त संभागीय परिवहन अधिकारी कुलदीप सिंह ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कुमायूं के मंडलायुक्त दीपक रावत द्वारा उत्तराखंड ओलंपिक की तैराकी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पार्थ को आर आई इलेक्ट्रिक बाइक पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required