आज रामनगरी पहुंचेंगे सीएम, दीपोत्सव की तैयारियों का लेंगे जायज़ा
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या आ रहे हैं। वे रामनगरी में 19 घंटे रहेंगे। सीएम दीपोत्सव व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां देखेंगे। सीएम के दौरे को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक अमले में थी। दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा। प्रशासनिक अधिकारी विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने में लगे हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3:35 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पहुँच रहे हैं। 3:45 बजे हनुमंतलला के दरबार में दर्शन करेंगे। 4:05 बजे राम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला का दर्शन-पूजन होगा। मंदिर निर्माण की प्रगति देखेंगे। 4:40 बजे आयुक्त सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। 6:15 से 7:15 बजे तक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण होगा। सीएम के दौरे को बहुत ही खास माना जा रहा है।