भ्रमण के लिए आया था छात्रों का दल, स्नान करते एक छात्र गंगा में डूबा
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan
भ्रमण के लिए आए स्कूली बच्चो ंके दल में शामिल एक किशोर गंगा में डूब गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम किशोर की तलाश मे ुंजूटी है। घटना ऋषिकेश के फूलचट्टी आश्रम के पास की है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश से स्कूली 60 बच्चों का एक दल यहां घूमने के लिए आया था। बताते हैं कि सोमवार को कक्षा 7 में पढ़ने वाला सात स्नान के दौरान गंगा नदी में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने सूचना मिलते ही सर्च आपरेशन शुरू किया, किन्तु छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया। छात्र की तलाश जारी है। छात्र का नाम साकिब उम्र 15 वर्ष पुत्र इसरार अहमद, निवासी ग्राम हलौरा, तहसील तुलसीपुर, उत्तरप्रदेश बताया गया है