उत्तराखंड में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। मैदान से लेकर पहाड़ तक आसमान में बादल छाए हैं तो कहीं घना कोहरा है। कई जिलों में वर्षा-बर्फबारी का अलर्ट जारी है। सोमवार को प्रदेश के तीन जिलों में अधिक ऊंचाई वाले स्थान पर हिमपात हो सकता है।आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है। अगले तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण पर्वतीय जिलों में बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार को वर्षा-बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को भी प्रदेश में कहीं-कहीं बादलों का डेरा रह सकता है। इसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश- बर्फबारी के आसार हैं। जिससे तापमान में गिरावट आने और पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने 27 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक येलो अलर्ट के साथ कहीं कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि होने ओलावृष्टि, वृक्षारोपण, बागवानी को नुकसान होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग में 28 और 29 नवंबर को उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में माध्यम से घना कोहरा होने की संभावना जताते हुए कहा कि इस दौरान अधिक मात्रा में घना कोहरा होने से यातायात संचालन में भी परेशानी हो सकती है।