पेपर लीक मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, ऐसे पकड़ा गया
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी और एई-जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में फरार चल रहे 25 हजार के आरोपी को कनखल पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया है कि बीती आठ जनवरी को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में कनखल थाने में 12 जनवरी को आयोग के अनुभाग अधिकारी अतिगोपन अनुभाग संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी विवेचना के चलते 14 अभियुक्त व छात्रों के नाम सामने आए हैं। नामजद व प्रकाश में आए आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से कुर्की वारंट जारी किए गए थे। फरार रहने के कारण आरोपी पर 25 हजार का इनाम का एलान हुआ था। उसे अब भ्रष्टाचार कोर्ट देहरादून में पेश किया गया।