युवा कवियित्री अपराजिता को दिल्ली में नकद छात्रवृत्ति व रितिक मेधावी सम्मान
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
मेरा गाँव मेरा देश फाउंडेशन (पंजी.), नई दिल्ली ने धर्मनगरी हरिद्वार की तेजी से उभरती युवा कवियित्री तथा एस.एम.जे.एन. (पीजी) कालेज में बीएससी (तृतीय) वर्ष की छात्रा सुश्री अपराजिता को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में हुए स्व. रितिक प्रिय मैमोरियल सम्मान समारोह में ‘युवा नवल रितिक प्रिय स्मृति मेधावी सम्मान शील्ड के साथ-साथ में ₹4000 की नकद छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया। देशभर से इस सम्मान से नवाज़े गये चालीस से अधिक छात्रों में, अपराजिता न केवल हरिद्वार, बल्कि, समूचे उत्तराखण्ड से चुनी गयी एकमात्र छात्रा हैं।
अपराजिता को उक्त सम्मान देश के पूर्व शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री, कवि एवं साहित्यकार डा. रमेश पोखरियाल ने बिहार से राज्यसभा सांसद श्रीमती धर्मशील गुप्ता ने पद्मश्री से सम्मानित अनेक विभूतियों की उपस्थिति में प्रदान किया। इनमें देहरादून के मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन डा. बी.के.एस. संजय, लक्ष्मण सिंह लापडिया व उमा शंकर पाण्डेय प्रमुख थे। इस सम्मान से सम्मानित होने पर अपराजिता को एस.एम.जे.एन.(पीजी) कालेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा तथा कवि, साहित्यकार एवं चेतना पथ संपादक श्री अरुण कुमार पाठक ने बधाई व शुभकामनाएँ दीं है।
उल्लेखनीय है, कि सुश्री अपराजिता आर्थिक रूप से एक अत्यन्त निर्बल परिवार से आती हैं। इनके पिता एक प्राइवेट स्कूल में सुरक्षा कर्मचारी हैं। इनकी कविताएँ अन्तर-महाविद्यालय व विश्वविद्यालयी प्रतियोगिताओं में राज्य तथा जिलास्तर पर पुरस्कृत होती रही है। स्वयं कमजोर वर्ग से होने के बावजूद गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा तक उपलब्ध कराती हैं। 2018 व 2019 में यह हरिद्वार में हु ई राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व सेमिनार की विजेता भी रही हैं।
