शुरू होने जा रहा इस बाईपास का काम, चारधाम में और सहूलियत
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan
चारधाम ऑल वेदर परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश बाईपास निर्माण का काम 10 साल बाद शुरू हो रहा है। सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने परियोजना के एलाइमेंट को भी मंजूरी मिली है। करीब 2160 करोड़ रुपये की इस परियोजना के पूरा होने से जहां चारधाम जाने वाले वाहन सरपट भागेंगे ।
इसके अलावा ऋषिकेश शहर को भी जाम से भी निजात मिलेगी। परियोजना के अंतर्गत नेपालीफार्म से अमृतधारा तक बाईपास के 17.8 किमी एलाइनमेंट को मंजूरी मिली है और नेपालीफार्म से ढालवाला तक फोर लेन एलिवेटेड सड़क तैयार की जाएगी। ढालवाला से खारास्रोत तक यह सड़क पांच सुरंगाें से होकर निकलेग । पहली सुरंग ढालवाला से खारास्रोत तक 700 मीटर की बनेगी। इसके बाद चार सुरंगें सौ-सौ, दो सौ और तीन सौ मीटर तक की तैयार होगी।अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला प्रवीण कुमार ने जानकारी दी है कि कुल 1.4 किमी सड़क सुरंग मार्ग से गुजरेगी। उन्होंने बताया कि खरास्रोत के बाद सड़क का एकदम नया एलाइनमेंट हैं। इस परियोजना की शुरूआत वर्ष 2013 में चारधाम ऑलवेदर परियोजना के साथ ही हुई थी, लेकिन अलग-अलग वजहों से यह लटकती चली गई।