Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • Uttarakhand : पहाड़ से मैदान तक भूकंप से दो बार डोली धरती

Uttarakhand : पहाड़ से मैदान तक भूकंप से दो बार डोली धरती

Listen to this article

नई दिल्ली/देहरादून | दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से में मंगलवार दोपहर 2:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही। इसका केंद्र नेपाल में था।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में दो बार भूकंप आया है। पहला 2:25 बजे, जिसकी तीव्रता 4.6 थी। दूसरा झटका 2.51 बजे आया जिसकी तीव्रता 6.2 रहीं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भी झटके महसूस हुए हैं। जिसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है।


उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस हुए

उत्तराखंड के देहरादून, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर, खटीमा, नैनीताल समेत कई क्षेत्रों में झटके महसूस हुए हैं।

वहीं यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अयोध्या, अलीगढ़, हापुड़, अमरोहा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी झटके महसूस हुए हैं।


अब जानिए भूकंप क्यों आता है?
हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required