उत्तराखंड: दीपावली से पहले इस दिन होगी कैबिनेट बैठक, बड़े और अहम फैसलों पर लगेगी मुहर!
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan
इस बीच खबर है कि दीपावली से पहले 30 अक्तूबर को कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है। राज्य सचिवालय में दोपहर 12 बजे से होने वाली इस बैठक में कई बड़े और अहम फैसले हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में औद्योगिक नीतियों में संशोधन के प्रस्ताव आ सकते हैं। बैठक में अन्य विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में कर्मचारियों के दिवाली बोनस का प्रस्ताव भी आ सकता है।