फ्लाईओवर का केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री करेंगे उद्घाटन
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth
हरिद्वार। हरिद्वार में दूधाधारी चौक पर फ्लाईओवर का उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और रााजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगें। इस अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगें। फ्लाईओवर के शुभारंभ से पूर्व सांसद निशंक ने इसका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
112 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस फ्लाईओवर से आवागमन सुगम होगा जिससे जनता को लाभ मिलेगा। दूधाधारी चौक पर हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश फ्लाईओवर का काम पूरा हो गया है। इसका निर्माण कार्य 2022 में शुरू किया गया था। हाईवे पर पावन धाम चौक से सप्तऋषि चौकी तक सवा दो किमी के फ्लाईओवर का निर्माण किया है। इस दौरान हरिपुर कलां के ग्रामीणों ने फ्लाईओवर से कनेक्टिविटि देने की मांग को लेकर सांसद निशंक को ज्ञापन दिया।
