तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, उत्तराखंड के 6 लोगों की मौत
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कार में फंसे लोगों को कार की बॉडी काटकर बाहर निकालना पड़ा।
यह हादसा पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास हुआ। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के खटीमा के रहने वाले लोग पीलीभीत में बरात में आए थे। ये लोग देर रात एर्टिगा कार से वापस जा रहे थे। कार में 11 लोग सवार थे। रात 12 बजे इनकी कार न्यूरिया थाने के करीब पहुंची। इसी दौरान कार अचानक अनियंत्रित हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही न्यूरिया थाना पुलिस पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार मरने वालों के नाम मुन्नी (65) पत्नी नाजिर निवासी बूडा खटीमा उत्तराखंड, मंजूर अहमद (60) पिता नूर अहमद निवासी जमोर खटीमा बाहुउद्दीन (55) पुत्र अमीरूदीन निवासी बांसखेड़ा, बरखेड़ा पीलीभीत, शरीफ अहमद (60) पुत्र नन्हें निवासी गोटिया खटीमा, साहेआलम (35) पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सतरामील, खटीमा, राकिम (11) पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी जमोर खटीमा शामिल हैं। घायलों के नाम रहीस अहमद(47) पुत्र नाजिर निवासी खटीमा, जाबरी (40) पत्नी बाहुउद्दीन निवासी बांसखेड़ा, अहमद रजा (10) पुत्र मोहम्मद अहमद, शहनाज (30) पत्नी इर्शाद खमरिया बरखेड़ा हैं।
