बीएससी व आईटीआई होल्डर निकले वाहन चोर, चोरी की 09 बाईकें बरामद
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी युवक काफी शिक्षित है। आरोपियों की निशानदेही से चोरी की 09 बाईकें बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक बीती 14 नवम्बर को ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी गौरव पुत्र राम 1 दिसंबर को मौ. कडच्छ ज्वालापुर निवासी सतेन्द्र सिंह पुत्र हरि सिंह ने अपनी-अपनी बाईक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक के बाद एक वाहन चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने मामलों के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।
उक्त वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे में लगी कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान पथरी पावर हाउस से 02 अभियुक्तों हिमांशु पुत्र मुन्नू व अमित पुत्र राजेन्द्र सिंह को चोरी की एक बाईक के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी मूल रूप से मंडावली बिजनौर के निवासी हैं वर्तमान में दोनों भगवतीपुरम कनखल में किराए पर रहते हैं। इनमें आरोपी हिमांशु गुरूकुल कांगड़ी कॉलेज से बीएससी फाईनल का छात्र है व आरोपी अमित पाल डै कॉलेज श्यामपुर से आईटीआई द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि अमित आरोपी बीती मार्च में थाना मंडावली, बिजनौर उत्तर प्रदेश से पोक्सो व 376 के तहत जेल भी गया है।
महंगे शौक ने बनाया अपराधी
पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी घर की आर्थिक स्थिति सही न होने व घर से पैसा कम मिलने के कारण महंगे शौक, अच्छा रहन सहन की चाहत पाले हुए थे, साथ ही नशे की लत पूरी न होने पर दोनों ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।
कहां-कहां बनाया शिकार
आरोपियों ने हरिद्वार, सहारनपुर आदि क्षेत्रों से कई मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने गंगनहर के किनारे झाडियों से चोरी की अन्य 08 मोटर साइकिलें बरामद कर ली। जिनमें से 02 मोटर साइकिलें कोतवाली रानीपुर व 02 मोटर साइकिलें थाना कनखल से चोरी की गई थी। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
