श्री माॅ ईच्छापूरणी काली जी के 10 वे प्रकट उत्सव के अवसर पर माता की भव्य शोभा यात्रा
श्री माॅ ईच्छापूरणी काली जी के 10 वे प्रकट उत्सव के अवसर पर माता की भव्य शोभा यात्रा महन्त श्री मनीष खत्री जी गुरुजी के तत्वावधान मे ज्वालापुर सेक्टर 2 से चलकर मुख्य कटहरा बाजार व चौकबाजार के रास्ते होते हुए माॅ इच्छापुरणी काली मन्दिर पहुचीं। नौ देवियो का साक्षात ज्योत स्वरुप मे आगमन हुआ। शोभा यात्रा मे अनेक गणमान्य व्यक्ति श्रीमती राजबाला जी (दादागुरु) राम खत्री जी मुख्य व्यवस्थापक विश्वास सक्सेना व्यवस्थापक अमित सैनी प्रसन्न त्यागी डाॅ विशाल गर्ग दिपान्शु पुरी डाॅ पवन कुशल श्रीवास्तव सुनील गाबा अमित अरोडा जय मेहता मनीशा सूरी प्रधान टाइम्स रागीनी गुप्ता व अन्य हजारो गणमान्य व्यक्ति शोभा यात्रा मे शामिल रहे। 14 जनवरी को माता का गुणगान व भंडारे का आयोजन है।




