Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • Shree vasuki naag devta mandir ke punaruthan ki tayari ko lekar samiti pahunchi haridwar

Shree vasuki naag devta mandir ke punaruthan ki tayari ko lekar samiti pahunchi haridwar

Listen to this article

✒️प्रेस विज्ञप्ति-28/01/24

श्री वासुकी नाग देवता मंदिर के पुनरोत्थान की तैयारी को लेकर समिति हरिद्वार पहुंची

” खानपुर विधायक उमेश शर्मा को मंदिर प्रांगण मे होने वाले मेले के उद्धघाटन के लिये विशेष रूप से आमंत्रित किया”

हरिद्वार: गंगोत्री मे स्थित इष्ट देव अनंत श्री वासुकी नाग देवता गंगोत्री धाम से (हिमालय) की पावन धरा मे सैकड़ो वर्ष पुराना मंदिर स्थित है जिसकी समय के चलते छत व दीवारे जर्ज़र अवस्था मे हो गई है तो वही कई गाव के लोगो के लिये ये मंदिर बड़ी आस्था का केंद्र है मंदिर की अब जर्ज़र अवस्था को देख श्रद्धालुओ मे खासी मायूसी है जिसको लेकर मंदिर समिति ने बैठक कर मंदिर के जीर्णोद्वार का फैसला लिया है, इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र नौटियाल ने बताया की नाग वासुकी देवता का मंदिर सैकड़ो वर्षो से यहाँ स्थित है और भगवान नाग वासुकी सभी छेत्रवासियो पर अनुकम्पा बना कर रखते है इसलिए हमारा भी कर्तव्य है की हम भी हमारे देवता को भव्य और सुन्दर मंदिर मे स्थापित करे, इसलिये समिति ने फैसला लिया है की मंदिर का पुनरोत्थान किया जाये, जिसके लिये मंदिर के भव्य नवनिर्माण के लिए संसाधन जुटाने के लिये पूज्य संतो के आशीर्वाद के साथ धर्मनगरी हरिद्वार से शुरुआत की जा रही है गंगोत्री क्षेत्र के कई गाव के लोगो की इस मंदिर से भारी आस्था जुड़ी है और इस भव्य मंदिर निर्माण से बहार से आने वाले श्रद्धालुओ के लिये भी ये मंदिर बड़ा आस्था का केंद्र बनेगा
तो वही ग्राम प्रधान नवीन राणा व क्षेत्र पंचायत सदस्य राज किशोर राणा ने बताया कि इस मंदिर को लेकर क्षेत्र के कई गॉववासियो मे भारी आस्था है हर साल 8 गावों से देव डोली आती है जिनका पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर भव्य मेले का आयोजन भी होता है तो वही मंदिर समिति के संयोजक पंडित विनेश उनियाल ने कहा की जल्द इस मंदिर का नया निर्माण शुरु कर दिया जायेगा लेकिन मंदिर मे मौजूद प्राचीन गर्भ ग्रह से किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ नही की जायेगी वो पुराने स्वरूप में ही रहेगा और सैकड़ो वर्षो से नाग वासुकी देवता महाराज का आशीर्वाद क्षेत्रवासियो पर बना हुआ है और इस मंदिर मे जो भी भक्त सच्चे मन से कुछ मांगता है तो उसकी इच्छा पुरी होती है
और मंदिर समिति ने हरिद्वार के पूज्य संतो व हरिद्वार के गणमान्य लोगो से नवनिर्मित मंदिर निर्माण के बारे मे जानकारी दी जिनमे मुख्यरूप से दक्षिण काली मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद व बाबा हठयोगी, स्वामी आलोक गिरी जी महाराज, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वारानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता रहे, पुरषोतम डोभाल, पूर्व ग्राम प्रधान (भानीयावाला), ब्राह्मण महासभा के पदम प्रकाश शर्मा, डॉक्टर राजेंद्र पाराशर, नीरज धीमान रहे,और आगामी 14 फरवरी को मंदिर प्रांगण मे भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके उद्घाटन के लिये खानपुर विधायक उमेश शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों ने रुड़की स्थित कार्यालय मे विधायक उमेश शर्मा का गंगोत्री धाम से गंगाजली व पहाड़ी टोपी व पहाड़ी भेड़ो की ऊन से निर्मित शॉल ओढ़ा कर आमंत्रण पत्र सोपा,इस दौरान नाग वासुकी देवता मंदिर समिति मे मुख्यरूप से धर्मेंद्र सिंह राणा (सचिव) रविन्द्र सिंह राणा (कोषाध्यक्ष) रजत अग्रवाल (मीडिया प्रभारी) स्वर्ण सिंह चौहान,लोकेश रावत,मोहन सैनी,सुदेश रावत आदि मौजूद रहे

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required