रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चरस की तस्करी के आरोपी को किया गिरफ्तार, 970 ग्राम चरस बरामद
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan/ Vineet Dhiman
हरिद्वार । रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चरस की तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी धनौरी क्षेत्र में चरस बेचने के लिए जा रहा था।
बुधवार को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकारों को बताया कि रानीपुर पुलिस मंगलवार देर शाम को चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि सलेमपुर की तरफ से पैदल एक व्यक्ति चरस लेकर आ रहा है। जिसके बाद रोह नदी पुल के पास पुलिस ने व्यक्ति के पहुंचते ही उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के कब्जे से 970 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बाखरपुर लक्सर बताया है।