प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से राहत, धारा 109 हटायी
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के फायरिंग केस मामले में पुलिस ने आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने चार्जशीट में बीएनएस की धारा 110 गैर इरादतन हत्या के प्रयास और अन्य धाराएं लगाई है, जिसके कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। आज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व्हीलचेयर पर बैठकर कोर्ट में पेश हुए।
प्रणव सिंह चैंपियन के वकील प्रवीण तोमर ने बताया कि रुड़की कोवताली से बीती 27 जनवरी को चैंपियन का रिमांड हुआ था, उसमें इन्वेस्टिगेशन चेंज हो गई थी। इन्वेस्टिगेशन रुड़की सीओ पंकज पंत के पास चली गई थी। उन्होंने इस मामले में आज चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने चार्जशीट बीएनएस की धारा 110 यानी गैर इरादतन हत्या के प्रयास में की है। उस पर दोनों पक्षों के वकीलों की बहस हुई।
वकील प्रवीण तोमर के अनुसार दूसरे पक्ष ने अपना तर्क देते हुए इसे 109 का केस बताया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने मान लिया है कि ये बीएनएस की धारा 110 का केस है। वहीं चैंपियन की कोर्ट में रिमांड डेट भी थी, जिस कारण वो कोर्ट में पेश हुए थे। चैंपियन हॉस्पिटल से आए थे और हॉस्पिटल ही गए। जानकारी के मुताबिक मामले की अगली सुनवाई सात मार्च को होगी। साथ ही प्रणव सिंह चैंपियन के वकील ने बताया कि उनकी तरफ से शुक्रवार को कोर्ट में जमानत याचिका डाली जाएगी।
