आंखों में डाला मिर्ची पाउडर और व्यापारी से लूट लिए लाखों
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
हरिद्वार। बदमाशों ने एक व्यापारी से लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे डाला। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाशी में जुटी हैं। घटना लंढौरा क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझौली गांव निवासी आकिल की लंढौरा में जैरासी मार्ग पर सरिए की दुकान है। मंगलवार की शाम वह अपनी दुकान बंद करने के बाद घर जाने के लिए सड़क पार खड़ी अपनी कार में सवार होने के लिए गए। उसके हाथ में बैग था। जिसमें करीब 9 लाख 55 हजार रुपए थे। जैसे ही आकिल अपनी कार में बैठा तो एक युवक उसके पास आया और सलाम करने के साथ उसकी गाड़ी में बैठ गया। इससे पहले वह कुछ समझ पाता तब तक उस युवक ने आकिल की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और उसके पास से रूपयो का बैग लेकर फरार हो गया।
आकिल ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ वहां एकत्र हो गई।लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अन्य अधिकारियों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि व्यापारी से साढ़े नौ लाख की लूट हुई है मामले की जांच की जा रही है।