पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का किया उद्घाटन
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया। दुहाई से मेरठ तक नमो भारत ट्रेनें भले ही 2024-25 में दौड़ेगी। पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। मार्ग के आसपास रियल एस्टेट कारोबार को भी नई तेजी होगी। जीडीए ने रैपिडएक्स ट्रेनों के सभी स्टेशनों के आसपास 1.5 किलोमीटर की परिधि में टीओडी क्षेत्र घोषित किए हैं। इस क्षेत्र में मिश्रित भू-उपयोग कोइजाजत दी गई है।
आपको बतादें कि नीचे व्यावसायिक और ऊपर आवासीय बहुमंजिला इमारतें बन जाएंगी। गाजियाबाद क्षेत्र में साहिबाबाद से लेकर मोदीनगर तक रैपिडएक्स रेल कॉरिडोर के दोनों ओर मॉल्स-मल्टीप्लेक्स, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, कॉलेज सर्विस सेक्टर की इंडस्ट्रीज और औद्योगिक इकाइयां भी लग सकेंगी।