आज बुलंदशहर में पीएम मोदी फूकेंगे चुनावी बिगुल
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
बुलंदशहर : आज पीएम मोदी यूपी के बुलंदशहर के चोला पहुंचे हैं।यहां पीएम मिशन 2024 के लिए चुनावी रैलियों की शुरुआत करने आए है। इस दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।दोपहर करीब 1:10 बजे रबूपुरा से होकर बुलंदशहर के चोला में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का काफिला। चुनाव के ऐलान से पहले देश भर में मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं की रैलियों का एक चरण पूरा होने से पार्टी को देश में मिशन 400 पार और यूपी में लक्ष्य 80 को पूरा करने में बड़ी सहायता होगी। आपको बतादें कि पहले पार्टी ने अलीगढ़ में प्रस्तावित रैली करनी थी जिसका स्थान बदलकर बुलंदशहर किया है। बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।