IND vs ENG : 155 पर इंग्लैंड को लगा 7वां झटका, बुमराह ने विकेट खोला
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
हैदराबाद : आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हुई है। पहला टेस्ट आज से हैदराबाद स्टेडियम में खेला जा रहा है। विराट कोहली शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हुए हैं। निजी कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। कोच द्रविड़ ने केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से मुक्त किया है। ऐसे में केएस भरत को बतौर विशेषज्ञ विकेटकीपर प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है। ध्रुव जुरेल को डेब्यू के लिए इंतजार करना अब मजबूरी हो गई है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
155 के स्कोर पर इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है जहां जसप्रीत बुमराह ने भी विकेट का खाता खोला है और रेहान अहमद को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच दिया है। अभी टॉम हार्टले और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर जमें हुए हैं। 125 के स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने जो रूट को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया।