जयपुर में गैस के टैंकर में लगी आग में जिंदा जल गए लोग
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर LPG टैंकर-ट्रक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। वहीं 43 लोग आग से झुलस गए हैं, इनमें से अधिक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया हैं।
इस दुर्घटना के कारण भीषण आग लगी थी, जिसमें 37 वाहन और कई इमारतों को चपेट में ले लिया. आग की लपटों ने 200 मीटर तक इलाका जला दिया था। SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने कहा कि घटना में कुल 11 लोगों की मौत हो गई है।
पांच लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, पांच लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और जयपुरिया अस्पताल से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि टक्कर में LPG टैंकर के आउटलेट नोजल के टूटने के बाद आग लगी, जिससे गैस रिसाव हुआ। उन्होंने बताया कि टैंकर के पीछे खड़े वाहन आग की चपेट में आ गए थे और विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों में भी आग लग गई और सब एक दूसरे से टकरा गए।
