नीलेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने पहुंचे हनी सिंह और कुमार विश्वास
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
सिंगर हनी सिंह और कवि कुमार विश्वास शुक्रवार को हरिद्वार के नीलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यहां दोनों ने पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने युवाओं के लिए कहा कि वह नशे से दूर रहे। उन्हें दोबारा जीवन मिला है, उनसे बेहतर सूखे नशे के दुष्परिणामों को कोई नहीं जान सकता।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हनी सिंह ने कहा कि वह पिछले चार वर्षों से इस मंदिर में महादेव की पूजा और ध्यान करने के लिए आ रहा हूं। इन चार वर्षों में मेरे जीवन में जो परिवर्तन आया है, वह केवल मैं महसूस कर सकता हूं। आज, पहली बार मैं सुबह के समय आया, अन्यथा मैं रात में दर्शन करने के बाद ध्यान करता था। इस बार मैं कुमार विश्वास भैया के साथ महादेव का आशीर्वाद लेने आया हूं।

युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह नशे से दूर रहे। सूखे नशे के बारे में जो कहा जाता है कि यह महादेव का प्रसाद है, बिलकुल गलत है। यही बात कहकर युवाओं को नशे का आदि बनाया जा रहा है। मुझे भी इसी तरह नशे की लत लगायी थी, अब मुझे महादेव की कृपा से ही दूसरा जीवन मिला है। इसीलिए मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वह किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें।

हनी सिंह ने बताया कि जल्द ही उनके जीवन पर आधारित एक वेबसीरीज आने वाली है। उसमें उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया है। कुमार विश्वास ने कहाकि अब आपको हनी सिंह नए रूप में नजर आ रहे हैं।
