18 फरवरी से होगा पेपरलेस बजट सत्र. तैयारीयां प्रारंभ
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi/ Deshraj Sharma
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से देहरादून में शुरू होगा। सत्र का समापन 24 फरवरी को होगा। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने विधानसभा का बजट सत्र विधान सभा भवन देहरादून में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने पिछले दिनों राज्य सरकार से बजट सत्र देहरादून में आयोजित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि चूंकि गैरसैंण में विधानसभा भवन के नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (एनईवीए) की प्रक्रिया अभी चल रही है, इसलिए सरकार को देहरादून में सत्र आयोजित करने पर विचार करना चाहिए।
विधानसभा सचिवालय इस साल पेपरलेस बजट सत्र आयोजित करने की योजना बना रहा है। देहरादून में विधानसभा भवन के डिजिटलीकरण (एनईवीए) की प्रक्रिया पूरी हो गई है, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने सरकार से बजट सत्र देहरादून में आयोजित करने का अनुरोध किया है।
इस वर्ष उत्तराखंड का वार्षिक बजट एक लाख करोड़ रुपये तक होने की संभावना है। पिछले साल वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 89,230.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. बाद में राज्य सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 5000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया।