22 जनवरी तक बसों में बजेंगे सिर्फ राम भजन, निर्देश जारी
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
अयोध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश में धूम मची हुई है। तैयारियां ज़ोरो पर हैं। गांवों और शहरों में शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। भजन-कीर्तन होने लगे हैं। इसी क्रम में सीएम योगी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने 22 जनवरी को होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को लेकर कार्ययोजना बनाई गई है जिसमें अब 22 जनवरी तक सभी बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।भगवान राम से जुड़े भजनों में विभिन्न कलाकारों के प्रसिद्ध भजनों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय गायकों के राम भजनों को भी इसमें स्थान मिल सकता है।