9 फरवरी को आयोजित किया जाएगा इएमए का राष्ट्रीय स्थापना दिवस
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi/ Deshraj Sharma
इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन का राष्ट्रीय स्थापना दिवस 9 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। बालाजी इंस्टीट्यूट एंड ई.एच. रिसर्च हास्पिटल अलीपुर बहादराबाद मे स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित इएमए की बैठक को संबोधित करते हुए इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने बताया कि आगामी 9 फरवरी को इएमए इंडिया का राष्ट्रीय स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है।
समारोह के मुख्य अतिथि हरिद्वार विधायक मदन कौशिक तथा बायोम फार्मा भिलाई छत्तीसगढ़ के निदेशक डा.निलेश थावडे विशिष्ट अतिथि एवं देश के तमाम राज्य प्रतिनिधि शामिल होंगे। ड.चौहान ने कहा कि समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह के सफल आयोजन हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है।
जिसमें डा.ऋचा आर्य को अथिती स्वागत, डा.वीएल अलखानिया को मंच संचालन, डा.एमटी अंसारी को मंच सज्जा, डा.बी.बी. कुमार को भोजन व्यवस्था, डा.अमरपाल अग्रवाल को प्रतिनिधि रजिस्ट्रेशन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।
