योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में मिला अधेड़ का शव
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश मिली है। ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से हरिद्वार आ रही थी। बताया जा रहा है कि यूपी के मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी। तभी जीआरपी अलर्ट हो गई थी।
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से जानकारी मिलने के बाद रुड़की रेलवे स्टेशन को पुलिस ने शव को देख लिया था, लेकिन रुड़की में ट्रेन के रुकने का समय कम होने के कारण शव को उतारा नहीं जा सका। रुड़की के बाद जब ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की।
जीआरपी हरिद्वार थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के लगभग है। हालांकि अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास के रेलवे स्टेशनों को शव का विवरण भेजा गया है, ताकि किसी गुमशुदगी की रिपोर्ट से उसका मिलान किया जा सके। इसी के साथ सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
