शहीद ऊधम सिंह की जयंती पर रुद्रपुर जिला कार्यालय परिसर में स्थापित शहीद सरदार ऊधम सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते मंत्री गणेश जोशी।
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
ऊधम सिंह नगर/रुद्रपुर, 26 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री एवं जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को रुद्रपुर पहुंचकर सरदार उधम सिंह की जयंती के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में स्थापित शहीद ऊधम सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शहीद उधम सिंह का दृढ़ निश्चय और देश के लिए दिया गया बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है। प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उधमसिंह नगर का नाम सरदार उधम सिंह के नाम पर रखा गया है। उधम सिंह ने अद्वितीय शौर्य और समर्पण का परिचय देते हुए लंदन जाकर जनरल ओ ड्वायर को गोली मारकर जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लिया था। उन्होंने कहा हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने कहा जिस प्रकार आज देश में आतंकी शक्तियां पैर पसारने लगी ऐसे में ऐसे राष्ट्र भक्त उधम सिंह जैसे लोगों की आवश्यकता है। मंत्री गणेश जोशी ने अपनी और प्रदेश सरकार की तरफ से सरदार उधमसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित।
इस अवसर पर जिलाधिकारी उदय राज, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।