दिल्ली से बंगलादेश तक कांप गई धरती ! जानिए, भूकंप कितना था खतरनाक
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
देश की राजधानी नई दिल्ली, समय – सुबह 5 बजकर 36 मिनट। अचानक भूकंप से धरती डोली और दहशत में आए लोग जहां-तहां भागने लगे। खास तौर पर बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग काफी ज्यादा डर गए थे और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये। काफी देर तक लोग एक-दूसरे को फोन कर कुशलक्षेम पूछते दिखे।
दिल्ली-NCR में आज सोमवार को रिक्टर स्केल 4 की तीव्रता का भूकंप आया। रविवार की छुट्टी मना लोग सुबह जल्दी उठ दफ्तर जाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई।
सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। ढाई घंटे बाद सुबह 8 बजे बिहार के सिवान में भी भूकंप आया। दोनों जगह रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी साझा की।
भूकंप के तेज झटकों से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। भूंकप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया। उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की। दिल्ली पुलिस ने ‘X’ पर पोस्ट कर लिखा कि, ”हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी सुरक्षित हैं। किसी भी आपात स्थिति में 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।”
इधर न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार भूकंप का केंद्र धौलाकुंआ स्थित दुर्गाबाई Durgabai Deshmukh College of Special Education के पास था। अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में हर दो से तीन साल में हल्के झटके महसूस किए जाते हैं। इससे पहले 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
जानिए, कितनी तीव्रता का भूकंप खतरनाक
एक बड़ा सवाल यह है कि आखिर कितनी तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है। वैज्ञानिक अध्ययन के मुताबिक जो जांच में आया है वह नीचे दिए गए चार्ट में स्पष्ट है –

Delhi से बांग्लादेश तक, कहां-कैसा आया भूकंप ?
दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार, हरियाणा, ओडिशा, सिक्किम और बांग्लादेश में भूकंप आया. सभी जगह लोग भूकंप से डर गए. चलिए जानते हैं कहां-कैसा भूकंप आया.
- दिल्ली-एनसीआर- 4 की तीव्रता
- सिक्किम- 2.3 की तीव्रता
- ओडिशा का पुरी- 4.7 की तीव्रता
- बिहार का सीवान- 4 की तीव्रता
- हरियाणा- 4 की तीव्रता
- बांग्लादेश- 3.5 की तीव्रता
