विधायक रानीपुर को अज्ञात ने खुद को बताया गृह मंत्री का बेटा, मांगा चंदा, मुकदमा
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
रानीपुर विधायक आदेश चौहान के मोबाइल नंबर पर कॉल करके स्वयं को केंद्रीय गृहमंत्री का बेटा बताते हुए पार्टी फंड में चंदा देने की मांग करने और मना करने पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधायक आदेश चौहान द्वारा अन्य पदाधिकारियों से संपर्क उपरांत प्रकरण संदेहास्पद लगने पर विधायक द्वारा कॉलर से बात करते हुए संदेह प्रकट किया गया तो अज्ञात कॉलर ने अमर्यादित व्यवहार करते हुए विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देते हुए ₹500000/- की डिमांड की गई। प्रकरण हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा उक्त प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करने हेतु कहा गया।
इसपर विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर थाना बहादराबाद पर मुक़दमा दर्ज किया गया है।कप्तान के निर्देश पर थाना पुलिस व सीआईयू के पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर कथित अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।
