हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अंकित सिंह पर कई अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
हरिद्वार। बहादराबाद में जया मैक्सवेल हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अंकित सिंह पर कई अज्ञात बदमाशों और एक लड़की ने जानलेवा हमला कर दिया। रविवार 31 मार्च रात्रि को डॉक्टर अंकित सिंह अपने अन्य स्टाफ के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। मध्य रात्रि बीत जाने के बाद रात्रि 2 बजकर 30 मिनट पर इलाज के लिए एक लड़का और एक लड़की अस्पताल की आपातकालीन सेवा में पहुंचे, बताया जा रहा है कि दोनों नशे की हालत में थे जिस कारण डॉक्टर अंकित के साथ इलाज के दौरान इन दोनों की हल्की-फुल्की कहा सुनी हो गई और थोड़ी देर के बाद मामला शांत हो गया। लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद लगभग सुबह ढाई से तीन बजे यह लोग अपने साथियों के साथ आपातकालीन सेवा में घुसकर डॉक्टर अंकित और अन्य स्टाफ पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमें डॉक्टर अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। डॉ. अंकित सिंह ने बहादराबाद पुलिस को शिवा भटनागर निवासी अत्मलपुर बौगला एवं अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे फुटेज की पहचान को देखते हुए आरोपियों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है | जो लोग इस घटनाक्रम में सम्मिलित हैं उनको जल्द ही पकड के उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी l