हरिद्वार DM कार्यालय में तैनात कर्मचारी ने फांसी लगा की आत्महत्या।
मृतक का नाम कमल कुमार बताया गया है। कमल कुमार की आत्महत्या करने से कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक कमल कुछ दिनों से परेशान बताया जा रहा था। उधर ,इस घटना के बाद DM हरिद्वार द्वारा हरिद्वार तहसील में आयोजित होने तहसील दिवस को स्थगित कर दिया है।