Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • हरिद्वार पहुंचे डीजीपी, उपराष्ट्रपति के आगामी जनपद दौरे व हरिहर आश्रम कार्यक्रम की तैयारियों को परखा

हरिद्वार पहुंचे डीजीपी, उपराष्ट्रपति के आगामी जनपद दौरे व हरिहर आश्रम कार्यक्रम की तैयारियों को परखा

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman

हरिद्वार। उपराष्ट्रपति के आगामी जनपद दौरे को लेकर की जा रही सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को परखने के लिए डीजीपी उत्तराखण्ड अभिनव कुमार, आईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल एवं अन्य अधिकारियों के साथ हरिद्वार पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए डीजीपी ने बैठक ली। इसके साथ ही डीजीपी ने वीवीआईपी के आगमन के दृष्टिगत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय व हरिहर आश्रम कनखल का जायजा लिया। बैठक में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल, कमांडेंट 40 पीएससी पीके राय सहित जनपद के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सुनिश्चित किया गया कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी हों और लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। सुरक्षा बलों को तैयार करने के निर्देश दिए और सभी पहलुओं को ध्यानपूर्वक देखने एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया। विदित हो कि 23 दिसम्बर को उपराष्ट्रपति जगदीश धनगढ़ गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिकरत करेंगे। साथ ही 24 दिसम्बर को सरसंघ चालक मोहन भागवत व अन्य केन्द्रीय मंत्री हरिहर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required