गोला गोकरननाथ का हिस्ट्रीशीटर पागलों की हरकत करते समय गिरफ्तार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
कांवड़ मेले की भीड़ में जीआरपी लक्सर पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक छुरा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध पागल के भेष में रेलवे स्टेशन पर धुम रहा था, जिसकी अजीबो गरीब हरकत पर जीआरपी पुलिस को शक होने पर उसकी तलाशी लेने पर हथियार बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पर गश्त पर थी। इसी दौरान पागल के भेष में एक संदिग्ध नजर आया। जिसपर शक होने पर पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने एक छुरा बरामद किया। जब पुलिस ने आरोपी से छुरा लेकर रेलवे स्टेशन पर धुमने की जानकारी चाही तो वह कोई जबाब नहीं दे सका। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अभिषेक शुक्ला पुत्र दयाशंकर शुक्ला निवासी गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश बताया है।
पुलिस ने जब आरोपी की अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो मालूम हुआ कि आरोपी लखीमपुर खीरी के गोला थाने का हिस्ट्रीशीटर और जिला बंदर है। जिसपर कई संगीन मुकदमें दर्ज है। आरोपी की कांवड मेले में छुरा लेकर हरिद्वार आने की मंशा क्या थी? इसका जबाब आरोपी नहीं दे पाया है। पुलिस ने हिस्ट्रशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जीआरपी एसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि कांवड मेले को जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशनो पर लगातार चैकिंग व गश्त अभियान चलाये हुए है। इसी दौरान पुलिस की सक्रियता के चलते जिला बंदर हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी की गई है।

