DM कर्मेंद्र सिंह ने किया कैंसर जागरूकता और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
पंचायत भवन अजीतपुर में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून की ओर से आयोजित कैंसर जागरूकता शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह ने किया। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री महंत इंद्रेश अस्पताल ने कैंप आयोजित कर क्षेत्रवासियों को कैंसर जागरूकता के बारे में महत्वपूर्णं जानकारियां सांझा की और आमजन के लिए कैंप लगाया, यह स्वागत योग्य पहल है।
जिलाधिकारी ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है, अगर स्वास्थ्य सही है तो व्यक्ति कोई भी कार्य कर सकता है। मेडिकल कैंप के द्वारा दूर दरस्थ लोगों को सुविधा मिलेगी, इस कैंप के माध्यम से लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग कैंसर को अनदेखा करते हैं कैंसर के प्रति जानकारी के अभाव में वह लोग स्टेज चार होने पर अस्पताल पहुंचते हैं, अगर स्टेज वन में ही कैंसर का पता चल जाए तो इलाज आसानी से हो जाता है।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ पंकज कुमार गर्ग ने कहा कि कैंसर के प्रति समाज के हर वर्ग में जागरूकता बेहद जरूरी है, उन्होंने बताया कि कैंसर से बचने के लिए तंबाकू, मदिरा के सेवन ना करे ओर खान पान के बदलाव, योगा ओर कसरत करे। तत्पश्चात कैंपस में स्थापित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से मुलाकात की तथा उनकी शिक्षा खानपान की जानकारी ली।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजीतपुर प्रखर कश्यप, डॉ विशाल गर्ग, जिला पंचायत सदस्य सोहन वीर पाल, प्रधानाचार्य एबीएस इंटर कॉलेज धर्मेन्द्र चौहान, पार्षद यादराम वालिया, आदर्श वालिया, डॉ विनीत, डॉ तनवी, डॉ पूजा कौर, डॉ फातमा अंजुम, डॉ जयकृत, डॉ सचिन, डॉ अनामिका आदि उपस्थित थे।
