देहरादून: कार और कंटेनर की भीषण टक्कर, सेना के कैप्टन की मौत, साथी अफसर हुआ घायल
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan
देहरादून में मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सेंटीरियो मॉल के पास एक कंटेनर ने कार को मार दी। इस दौरान हादसे में सेना के कैप्टन की मौत हो गई। वहीं, उनके साथ बैठे एयरफोर्स के अधिकारी भी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मृत अधिकारी की पहचान श्रृजन पांडे निवासी गोमती नगर लखनऊ के रूप में हुई हैं। पांडे साढ़े तीन साल पहले क्लेमेंटटाउन में तैनात हुए थे। वहीं, घायल साथी सिद्धार्थ मेनन हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।