नहर से बरामद हुआ छात्र-छात्रा का शव
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
शक्ति नहर से पुलिस और एसडीआरएफ ने दो शव बरामद किए हैं। शव छात्र और छात्रा का है। एसडीआएफ ने पहले एक छात्र का शव बरामद किया। फिर कुछ घंटों बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान छात्रा का शव बरामद किया गया। दोनों 5 फरवरी से लापता थे। छात्रा के परिजनों ने छात्र पर अपहरण करने का आरोप लगाया था।
जानकारी के मुताबिक, डाकपत्थर पुलिस को छात्रा के परिजनों ने 5 फरवरी को छात्रा के गायब होने की सूचना दी थी। छात्रा के पिता ने छात्र पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों की तलाश शुरू की। पुलिस सुसाइड एंगल से भी जांच कर रही थी। जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पिछले 11 दिन से शक्ति नहर में भी दोनों की तलाश कर रही थी। उधर छात्रा के परिजन भी दोस्त और रिश्तेदारों से संपर्क कर लगातार जानकारी जुटा रहे थे। वहीं, 16 फरवरी की रात छात्र का शव शक्ति नहर से बरामद हुआ। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने छात्रा की तलाश शक्ति नहर में जारी रखी। 17 फरवरी की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने शक्ति नहर के ढकरानी बैराज से छात्रा का शव भी बरामद कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र की उम्र 18 वर्ष है। जबकि छात्रा 17 वर्षीय बताई गई है। एसडीआरएफ एसआई सुरेश तोमर ने बताया कि कल रात छात्र का शव बरामद किया गया था। फिर एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन तेज किया और अगले दिन सुबह छात्रा का शव भी बरामद किया। दोनों शवों को लोकल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
