देश में फिर बढ़ा कोरोना, एक दिन में 529 नए मामले
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
देश में कोरोना महामारी एक बार फिर से पैर पसार रही है। हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बुधवार को बताया कि भारत में सिर्फ एक दिन में कोविड-19 के 529 नए मामले निकले हैं। इससे संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,093 हो गई है। देश में जेएन.1 कोविड वेरिएंट के कुल 109 मामले निकलर सामनें आए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ें जारी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हुई, जिनमें से दो कर्नाटक और एक गुजरात से है। पांच सितंबर तक मामलों में कमी दर्ज हुई थी। आंकड़ों ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है।चार वर्षों में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, 5.3 लाख से अधिक मौतें हो चुकी हैं। अभी तक देश के 220.67 करोड़ लोगों को खुराक दी जा चुकी हैं।